गया में रूसी महिला का iPhone झपटकर चोर फरार, चोर की हुई पहचान, पुलिस की पकड़ से बाहर

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

प्रतीकात्मक चित्र

गया: बिहार के गया में एक रूसी महिला यात्री का आईफोन चलती ट्रेन से झपट लिया गया। घटना के बाद से पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है, लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन घटी, जब देशभर में जश्न का माहौल था।

घटना का विवरण: रूसी महिला यात्री नीना नीकोनिरोवा, जो गया से कामाख्या जा रही थी, के साथ यह घटना 17 सितंबर को गया-कामाख्या एक्सप्रेस के कोच एस-10 में हुई। जब ट्रेन गया-मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच से गुजर रही थी, उस वक्त नीना अपने मोबाइल से फल्गु नदी का वीडियो बना रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके हाथ से झपट्टा मारकर आईफोन छीन लिया और फरार हो गया।

कांड दर्ज होने में हुई देरी: हालांकि घटना 17 सितंबर को हुई थी, लेकिन पीड़िता के शिकायत दर्ज कराने में कुछ देरी हुई, क्योंकि वह सफर के दौरान थी। 3 अक्टूबर को जब पीड़िता की लिखित शिकायत रेल थाना पहुंची, तब जाकर गया रेल थाना में मामला दर्ज किया गया।

रेल प्रशासन में मची हलचल: रूसी महिला के साथ हुई इस घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत रेलवे एसपी और आईजी तक पहुंचाई गई। कंट्रोल मैसेज जारी होते ही पुलिस ने अपराधी की तलाश के लिए अपने पूरे तंत्र को सक्रिय कर दिया।

अपराधी की पहचान लेकिन गिरफ्तारी बाकी: गया रेल थानाध्यक्ष, निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और अपराधी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment