रेल अनुमंडल अस्पताल में चुनाव प्रचार अभियान के तहत यूनियन पहुंचा आपके द्वारा

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा रेल अनुमंडल अस्पताल गया में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मान्यता हेतु चुनाव अभियान के तहत गेट मीटिंग किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने किया एवं आगामी चार- पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव में उपस्थित कर्मचारियों से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को वोट देने की अपील की। मुख्य वक्ता के रूप में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू कामरेड मिथिलेश कुमार ने रेलवे अस्पताल के कर्मचारी एवं सी एच आई के कर्मचारियों को बताया कि रेल अनुमंडल अस्पताल को भारत सरकार/ रेल मंत्रालय बंद कर पॉलीक्लिनिक खोलने जा रही थी जिसका यूनियन ने पुरजोर विरोध किया और समीक्षा हेतु जो कमेटी बनाई गई थी उसमें यूनियन का एक सदस्य होने के नाते काफी लिखा पड़ी करने के बाद गया स्थित रेल अनुमंडल अस्पताल को बचाया जा सका है। रेलवे अस्पताल का गया में होना अपने आप में कर्मचारी हित के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है नहीं तो गया के कर्मचारियों को बाहर जाकर इलाज करना पड़ता तथा छोटी-मोटी समस्याओं हेतु भाग दौड़ करनी पड़ती।

रेल अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता ,नर्स की उपलब्धता ,दवाइयां की पर्याप्त आपूर्ति करवाना साथ ही आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाना, साफ सफाई की व्यवस्था करवाना यह सभी कार्य ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्राथमिकता के आधार पर आज तक करवाते आई है। अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारियों को प्रमोशन ,MACP, नर्सिंग अलाउंस ,रोगी देखभाल अलाउंस आदि सुविधाएं दिलवाने का कार्य किए हैं अतः इस बार चार -पांच दिसंबर के चुनाव में पूर्व की भांति लगातार तीसरी बार ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को अपना बहुमूल्य मत देकर अवश्य विजय बनावे। इस अवसर पर कामरेड मिथिलेश कुमार ,लक्ष्मण प्रसाद, संजीत कुमार, कुणाल रंजन, नित्यानंद प्रसाद, नीरज कुमार, विनोद कुमार ,अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, श्रीनिवास सिंह, मदन राम ,गणेश रजक ,नर्मदा शांडिल्य ,आशा कुमारी ,पूर्व अध्यक्ष गया शाखा रामप्रवेश प्रसाद के अलावा बहुत सारे रेल अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी एवं सी एच आई के कर्मचारी उपस्थित थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment