रेल से चुराई और बेची गई संपत्ति के साथ बनिया पोखर का कबाड़ी दुकानदार समेत तीन गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के टीआरडी कार्यालय के परिसर से चुराई गई रेल संपत्ति के साथ तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें एक कबाड़ी दुकानदार भी है जो चोरी के माल को चोरों से खरीदा था। इस मामले दो चोर भी पकड़े गए हैं जो चोरी कर माल को कबाड़ी दुकान में बेच चुका था। कबाड़ी दुकानदार गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बनिया पोखर का रहने वाला है। जबकि चोरी करने वाले में एक न्यू करीमगंज मोहल्ले का है। जबकि दूसरा रेलवे गुमटी नंबर एक के पास का रहने वाला है। गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को उमाशंकर वर्मा SSE/TRD ने चोरी की घटना की सूचना दी कि मध्य रात्रि में उनके कार्यालय सह स्टोर के खुले प्रांगण में TRD विभाग का कुछ सामान चोरी चली गई है।
इसके बाद गुप्त सूचना पर मोहम्मद मोनू उर्फ कासिम उम्र 21 वर्ष पिता मोहम्मद सलाउद्दीन पता न्यू करीमगंज गली थाना सिविल लाइन तथा रोहित उर्फ बजरंगी उम्र 25 वर्ष पिता केशव चंद्रवंशी गुमटी संख्या 01, थाना डेल्हा जिला गया को चोरी के दो DA चैनल के साथ रेलवे सिनेमा हॉल,मारूफगंज के पास से गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के सामान को प्राप्त करने वाले कबाड़ी दुकानदार के यहां छापेमारी कर चोरी की रेल सामग्री के साथ दुकानदार मोहम्मद आजम अली उम्र 45 वर्ष पिता मोहम्मद असलम अंसारी पता बनियापोखर, गया थाना सिविल लाइन जिला गया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment