टिकारी संवाददाता: बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम में किए गए प्रावधान के तहत संबंधन प्राप्त महाविद्यालय की शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव की घोषणा के मद्देनजर शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस क्रम में टिकारी स्थित महिला महाविद्यालय, भूलिमठ महमन्ना में शिक्षक प्रतिनिधि पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमे प्रो. बेंकटेश शर्मा, डा. उमेश यादव एवं प्रो. आनंदी राम जार्डन ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डा. रामाशीष प्रसाद के समक्ष अपना-अपना नामांकन पत्र जामा किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 अगस्त को शिक्षकों की नामावली का प्रकाशन, 5 अगस्त को नाम जोड़ने व सुधार के बाद 7 अगस्त को शिक्षक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डा. प्रसाद ने बताया कि विश्विद्यालय द्वारा चुनाव संबंधी जारी अधिसूचना के अनुसार 14 अगस्त को नामंकन पत्र की जांच, 17 अगस्त को नाम वापसी, 19 अगस्त को उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन, 21 अगस्त को चुनाव, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा की तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को चयनित उम्मीदवार के नाम की सूचना विश्विद्यालय प्रतिनिधि से अग्रसारित होने के बाद विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा।