फतेहपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपिपरा गांव में बीते 12जनवरी को जेसीबी से पेड़ उखाड़ने से मना करने पर मारपीट में घायल 80वर्षीय वृद्ध बिगन यादव की आज मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में 12 जनवरी को ही बिगन यादव के पुत्र संतोष यादव के द्वारा फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वही पुलिस ने दूसरे पक्ष के द्वारा दर्ज कराई गई एससी एसटी मामले मृतक बिगन यादव के पुत्र चंदेश्वर यादव को पुलिस ने आज ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है की बेटे को जेल जाने को खबर सुनकर घायल बीगन यादव की तबियत और ज्यादा खराब हो गई । जिसके बाद परिजनों द्वारा फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया की मेरे रैयती जमीन में लगे पेड़ को गांव के ही रहने वाले उमेश पासवान , रंजन कुमार एवं राजनाथ यादव(जेसीबी मालिक) के द्वारा जेसीबी से उखाड़ा जा रहा था जिसका मना करने पर जेसीबी से उठाकर पेड़ को वृद्ध बिगन यादव पर फेक दिया था जिसमे उक्त व्यक्ति के पैर में काफी गंभीर चोटे आई थी और एक हाथ टूट गया था , जिसके बाद से ही घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा था।
एक दिन पूर्व ही मृतक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार का भेजा था जेल
वही इस मामले में मृतक बिगन यादव के परिजनों ने फतेहपुर थाना पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि मारपीट के समय ही कुछ लोगो के द्वारा समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन जब हमलोग नही माने तो जानबूझकर झूठे मामले में फसाया गया। वहीं हमारे तरफ से दर्ज मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। उक्त व्यक्ति की मौत की सूचना के बाद फतेहपुर थाने की पुलिस फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंची। मृतक के परिजनों ने मारपीट से मौत होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया की मामले की सत्यता के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।