पटना। बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में किलकारी बिहार के नौ प्रमंडलों के प्रशिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कला और संगीत के विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
शिविर के दौरान, गया घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक दिनेश कुमार मउआर और हारमोनियम वादक संदीप कुमार सिन्हा ने अपनी ठुमरी गायन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रशिक्षकों को तबला, सितार वादन, नाटक और लोकगीत जैसी कला विधाओं पर अपने-अपने प्रमंडल के किलकारी केंद्रों में बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया।
मगध प्रमंडल किलकारी ने इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम के सी.पी.सी. राजीव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में ए.पी.ओ. धर्मवीर भारती, प्रशिक्षक गौतम कुमार, मनीष कुमार, अंजली कुमारी सहित अन्य प्रशिक्षकों की भूमिका की विशेष रूप से सराहना की गई।
शिविर के समापन के बाद, मगध प्रमंडल के प्रशिक्षकों ने गया लौटकर किलकारी भवन में बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। यह कार्यक्रम बिहार में कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को विभिन्न कला रूपों से परिचित कराना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।