टिकारी संवाददाता: स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा कालेज में सोमवार को महिला वर्ग में खो – खो और कबड्डी टीम के लिए ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। कालेज के खेल प्रभारी प्रो. राज कुमार की देखरेख में पूरी प्रक्रिया का संचालन किया गया। कालेज परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित ट्रायल में चंदन, दीपक, राहुल, अंकित और संजीव ने नेतृत्व में किया। जिसमे खो – खो में रितू, अंजली, सोनाली, रागिनी, सिंधू, मुस्कान, श्रुति, निशा, काजल, सुधा, खुशी, जागृति, सोनम आदि ने अपना दमखम दिखाया। वंही कबड्डी के लिए भी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।
महिला वर्ग में दोनों टीमों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। खेल प्रभारी ने बताया कि आज मंगलवार को बालक वर्ग में खो-खो और कबड्डी के साथ वोलीबाल एवं एथलेटिक्स टीम का चयन किया जाएगा । पहले राउंड में 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खिलाड़ियों के बीच मैच का आयोजन कर टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा और फाइनल में 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रो. दीनदयाल गुप्ता, प्रो. शक्ति पासवान, प्रो. रत्नेश कुमार आदि मौजूद थे।