पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीण पलायन को हैं मजबूर, नल जल के पानी में भी आता है कचरा

गर्मी का मौसम आते ही जलस्तर लगातार नीचे गिरते जा रहा है जिससे अमजनो को इसकी समस्या झेलनी पड़ रही है , ऐसा ही मामला गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड से की हैं जहां प्रखंड मुख्यालय के समीप कहुदाग पंचायत के वार्ड नंबर 5 गजरागढ़ में आए दिन पानी की समस्या से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं सूचना मिलते ही संवाददाता ने उक्त मोहल्ला जाकर खबर की पड़ताल की तो समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कहा की गर्मी का मौसम आते ही हमलोग पानी पीने को तरस रहे हैं हालांकि जिला प्रशासन इस मौसम को मद्देनजर जगह जगह इसकी जांच करवाकर पानी की उपलब्धता करा रही है लेकिन अभी तक यहां स्थानीय प्रशासन का कोई भी कर्मचारी या फिर अधिकारी नही पहुंचे हैं बताते चले कि इस मोहल्ला में लगभग सैकड़ों घर है जिसमे हजारों लोग रहते है और उनसभी को पेयजल की विकट समस्या झेलनी पड़ रही है।

बोरिंग भी है फेल

गजरागढ़ के निवाशी पूनम देवी ने बताया की हमलोग अपने अपने घर में एक भी दो दो बोरिंग करवाए है लेकिन भूतल में पत्थर रहने के कारण सैकड़ों फिट बोरिंग करवाने के बाद भी पानी नही निकला जिससे हमलोग को नल जल के सहारे गुजर बसर करना पड़ रहा है लाखों रुपए खर्च करते है लेकिन तल में पानी नही रहने के कारण बोरिंग सफल नही हो पाता ।

नल जल के पानी में आता है कचरा

महिला किरण देवी बताती हैं की लगभग 6 वर्ष पहले प्रखंड मुख्यालय के पीछे बनाया हुआ नल जल से हमलोग का पानी आता है लेकिन उसमे लगातार कचरा आता है साथ ही इसका कोई समय सीमा भी है कभी कभार समय पर पानी आता है जिससे हमलोग केवल कपड़ा धोने और सौचालय के लिए उपयोग में लाते हैं।

गंदे पानी पीने से इन्फेक्शन का खतरा

बताया जाता है की इस कचरे के पानी से स्नान करने के बाद शरीर में तरह तरह की बीमारी होने लगता है साथ ही शरीर के कई जगह इन्फेक्शन हो जाता है इसलिए इसका भय बना रहता है पानी में कचरे के कारण शरीर खुजलाने लगता है। वहीं ग्रामीण नंदू पासवान कहते हैं हमलोग को पानी पीने के लिए बाजार से खरीदकर कर पीना पड़ता है। हमलोग मध्य वर्गीय परिवार है ऐसे में प्रतिदिन पानी खरीदकर पी सके ये संभव नहीं है। प्रशासन को इसके बारे में सोचना चाहिए।

पलायन करने को हैं मजबूर

मोहल्ला निवासी विजय पासवान ने बताया की हमलोग अपने पूरे परिवार के साथ वर्षो से यहां घर बनाकर रह रहे हैं अगर इस प्रकार की पानी की किल्लत रहा तो घर बेचकर कही दूसरे जगह चले जायेंगे हमलोग पानी खरीदकर पीने में सक्षम नही है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा

उपरोक्त मामले के संबंध में संवाददाता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी से दूरभाष पर बात किया तो उन्होंने कहा की मामले की जानकारी मिली है लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) से नल जल संचालित है इसके लिए संबंधित विभागीय कनीय अभियंता (जे ई)को इसकी जानकारी दिया गया है बहुत जल्द इसका निराकरण करवा दिया जायेगा आगे उन्होंने कहा की एक दो दिनों के अंदर त्वरित काम लगवाकर ठीक कराकर साफ पानी मुहैया के लिए प्रशासन काम कर रही है।

रिपोर्ट – राहुल नयन बाराचट्टी , गया