गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बथानी गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। अविनाश कुमार शर्मा के पुत्र, आशुतोष कुमार गौतम और आलोक कुमार, की सड़क दुर्घटना में मौत होने से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
गांव लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, आशुतोष कुमार गौतम जोधपुर में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और अपने गांव बथानी लौट रहे थे। उनके छोटे भाई आलोक कुमार उन्हें गया से मोटरसाइकिल पर लेकर गांव आ रहे थे। रास्ते में वेदपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में आशुतोष कुमार गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर घायल आलोक की भी गई जान
घटना के तुरंत बाद, मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 टीम ने गंभीर रूप से घायल आलोक कुमार को इलाज के लिए अतरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया। मगर, वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पटना भेजा गया। दुर्भाग्यवश, पटना जाते समय रास्ते में ही आलोक कुमार ने दम तोड़ दिया।
दो साल पहले हुई थी आशुतोष की शादी
आशुतोष कुमार गौतम की शादी दो साल पहले हुई थी, और उनका एक साल का बेटा है। दो भाइयों की एक साथ मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग शोकाकुल हैं और बाजार भी पूरी तरह बंद रहा। मंगलवार को दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद गया के विष्णुपद श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
बथानी गांव में छाया शोक का माहौल
दोनों भाइयों की असमय मृत्यु ने पूरे बथानी गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव के हर घर में मातम पसरा हुआ है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है, और लोग परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।
रिपोर्ट – गौरव सिंह , अतरी संवाददाता