रिपोर्ट – राहुल नयन , गया।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड में उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों में इसका उत्साह प्रखंड परिसर में दिखने लगा है साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए भलुआ पंचायत से कविता देवी और अनिल मांझी ने अपने अपने समर्थको के साथ नामांकन किया। बता दें की लगभग 2 वर्ष पहले पंचायत समिति सदस्य रहे चंद्रदेव सिंह भोक्ता की मृत्यु हो जाने के बाद से पद रिक्त था। नामांकन की कल आखिरी दिन है अभी तक कूल 2 प्रत्याशीयो ने अपना नामांकन किया है जबकि प्रखंड में कुल चार पद जिसमे एक समिति सदस्य, दो पंच और एक वार्ड सदस्य का पद रिक्त है जिसका मतदान आगामी 25 मई और मतगणना 27 को होना है। संबंधित पदाधिकारी इसका तैयारी पूर्ण कर लिए है। इस संबंध में बीपीआरओ नरेश कुमार ने संवाददाता से बताया की भलुआ पंचायत से समिति सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी अनिल मांझी और कविता देवी जिन्हे संबंधित कागजात जांच कर नामांकन करवाया गया है।
Leave a Reply