देवब्रत मंडल
भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों से आए स्टेशन मास्टर का दो दिवसीय सम्मेलन बोधगया में संपन्न हो गया। सम्मेलन के दूसरे दिन अंतिम सत्र में लोकतांत्रिक तरीके से वोटिंग के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। जिसमें गया के यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। इनके चयन पर पूर्व मध्य रेल सहित अन्य जोन से आए स्टेशन मास्टरों ने प्रमोद कुमार को बधाई दी है।
एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान
बोधगया के एक होटल में चले दो दिवसीय सम्मेलन में आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले स्टेशन मास्टरों की समस्याओं पर खुल कर चर्चा हुई और अपने साथ हो रहे सौतेलेपन के व्यवहार को लेकर एकजुटता के साथ संघर्ष का आह्वान भी किया गया।
करीब नौ सौ स्टेशन मास्टर सम्मेलन हुए शामिल
सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि ज्ञान की भूमि बोधगया में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें गया जंक्शन और डीडीयू मंडल के स्टेशन मास्टरों की भूमिका सराहनीय रही। देश के विभिन्न स्टेशनों के करीब नौ सौ के आसपास स्टेशन मास्टर इस सम्मलेन में शामिल हुए।
दिल्ली सहित भुवनेश्वर आदि सहित कई राज्यों के स्टेशनों से आए थे एसएम
डीडीयू मंडल के परैया स्टेशन मास्टर जुगेश सिन्हा ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल के अलावा सोनपुर, समस्तीपुर, धनबाद, दानापुर, मैसूर, दिल्ली, बंगलोर, हुबली, हावड़ा, आसनसोल, जोधपुर, वाराणसी, मालदा, चेन्नई, खुर्दा, खड़गपुर, भुवनेश्वर सहित कई जगहों के स्टेशन मास्टर सम्मेलन में शामिल हुए।
दो साल का होगा नवगठित कार्यसमिति का कार्यकाल
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (ऐसमा) के सम्मेलन में देश के कोने कोने से आये हुए स्टेशन मास्टर ने केंद्रीय अध्यक्ष के रूप मे गया के यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार और केन्द्रीय सचिव के रूप मे शरद पुरोहित को चुना। इन दोनों के नेतृत्व में गठित कार्यसमिति का कार्यकाल दो साल का होगा।
अध्यक्ष ने कहा- सरकार के समक्ष रखूंगा एसएम के हितों का मुद्दा
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि अपने दो साल के कार्यकाल में स्टेशन मास्टर के हितों के लिए सरकार से हर मांगों को पुरजोर ढंग से रखने की कोशिश करूँगाl
राष्ट्रीय सचिव ने भी भारतीय रेल के सभी मंडलों मे स्टेशन मास्टर के हित के लिए बैठक रखने की बात की।
इन स्टेशन मास्टरों ने अध्यक्ष व सचिव को दी बधाई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को डीडीयू मंडल के परैया स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अंसार अहमद, जुगेश कुमार सिन्हा, नियाज अंसारी, दीपक कुमार, संतोष कुमार, समरजीत कुमार, परवेज़ आलम, ज्योति कुमार, मनोज कुमार आदि ने पूरी टीम को बधाई दी है।