गया जंक्शन पर तैनात दो आरपीएफ जवान निलंबित,जाने क्या है पूरा मामला?

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

✍️देवब्रत मंडल

गया। डीडीयू रेल मंडल के गया जक्शन पर कार्यरत आरपीएफ का दो जवान को डीडीयू रेल मंडल के वरीय मण्डल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने तत्काल प्रभाव से को सस्पेंड कर दिया। रेल सूत्रों ने बताया कि कदाचार और अनुशासनहीनता के मामले में आरपीएफ नियम 1987 के नियम 134 (क) के तहत वर्णित अधिकार का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से गया आरपीएफ पोस्ट में तैनात जवान शशि शेखर तथा विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान रिजर्व कम्पनी डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। निलंबन के दौरान दोनों पोस्ट पर हाजरी दर्ज करेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने दोनों जवानों के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि डडूटी में आरपीएफ के कोई भी अधिकारी व जवान किसी प्रकार की अनियमितता व अनुशासनहीनता के मामले में दोषी पाए गए तो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा। इधर एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे एक युवक द्वारा आरपीएफ के खिलाफ जबरन रुपए छिनने का आरोप लगा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि मगध लाइव नही करती है।

देखें वीडियो 👇👇👇

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment