वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गया में विगत कई दिनों से हो रही छिनतई व लूट की घटनाओं के बाद गया पुलिस इसका सफल उदभेदन करते हुए कई खुलासे किए हैं। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली, बोधगया, टिकारी, डोभी एवं अन्य थानों के छिनतई में शामिल कोढ़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधकर्मियों को कई दिनों के मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कोतवाली, बोधगया, टिकारी, डोभी एवं रामपुर एवं अन्य थानों के छिनतई की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया तथा इस कांड में शामिल अपराधियों की
गिरफ्तारी के लिए तकनीकी शाखा को निर्देश दिया गया। तकनीकी शाखा द्वारा उक्त दोनों थाना क्षेत्र में हुए छिनतई में शामिल अपराधी की पहचान हेतु पारंपरिक एवं तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान यह पता चला कि कोढ़ा गैंग के अपराधियों द्वारा इस प्रकार के अपराध गया एवं अन्य जिलों में किये जा रहे है। अनुसंधान के कम में आये तथ्यों के आलोक में ऐसे लोगो के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी कम में यह गुप्त सूचना मिली कि गया शहर के आशा सिंह मोड़ स्थित पीएनबी बैंक के पास दो व्यक्ति जिसमें एक सोनू कुमार यादव उर्फ आकाश कुमार यादव, पिता स्व. बल्ला यादव तथा दूसरा रोहित कुमार उर्फ रोहित यादव, पे०-कल्लू यादव, दोनों सा०-नया टोला जुरावरगंज, थाना-कोढ़ा, जिला- कटिहार बैंक की रेकी कर रहे है। इस सूचना पर विशेष टीम गठित कर विशेष टीम के द्वारा छापामारी की गई। छापामारी के दौरान भागने का प्रयास किया। जिसे तकनीकी शाखा तथा रामपुर थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। उन्होंने बताया इन दोनों के पास से डिक्की तोड़ने वाला तीन मास्टर चाबी एवं टायर पंचर करने वाला एक टेकुआ मिला। इनके पास रहे पल्सर मोटर साईकिल रजि० नं0-BR O1DW 5267, Engine No-DKYCKE75434 की जॉँच करने पर पाया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है। जो पटना रेल थाना क्षेत्र से चोरी हुई जिस संदर्भ में पटना रेल थाना कांड संo-09/ 22, दिनांक-06.01.2022 दर्ज हैं। इन दोनों से गहन पुछताछ की गई तो ये दोनों बताये कि ये कोढ़ा गैंग के सदस्य है तथा बैंक से रूपया निकालने वाले लोगों पर नजर रखते है तथा जब वे रूपया लेकर बैंक से बाहर निकलते है तो घात लगाकर उनका रूपया झपट लेते है। आगे बताया कि कुछ साथी अभी औरंगाबाद, नवादा में सक्रिय है।
पूछताछ में ये दोनों गया जिला के विगत 04 कांडों 1. टिकारी थाना कांड संo-58/23, दिनांक-1901.23 धारा-379 भा०द0विo (जिसमें वादी के झोला से 1,57.000 रु तथा वादी का पासबुक झपट लिया गया था) ০2, बोधगया थाना कांड संo-344/23,दिनांक-15.0423 (जिसमें पेट्रोल पम्प पर मोटर साईकिल का डिक्की तोड़कर 1,94,000 रु निकाल लिया गया था]) 3. कोतवाली थाना कांड संo-367/23, दिनांक 31.05. 2023 (जिसमें मोटर साईकिल का डिक्की तोड़कर 2.00,000 रु निकाल लिया गया था।) 04. शेरघाटी(डोभी) थाना कांड सं०-653/23 दिनांक-22.06. 23(जिसमें पेट्रोल पम्प पर मोटर साईकिल का डिक्की तोड़कर 2,00,000 रु निकाल लिया गया था) में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। ये कोढ़ा गैंग के शातिर सदस्य है। उक्त मामलो के अनुसंधान में आये तथ्यों को अन्य जिलों के साथ साझा किया गया। ये सभी अपराधी अन्तरजिला गिरोह के सदस्य हैं तथा इन लोगों पर पूर्व से कई कांड बिहार के विभिन्न जिलों में दर्ज है। उपरोक्त सभी अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि इनके कई साथी गया एवं बिहार के अन्य जिला में सक्रिय है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु संबंधित जिलों से सम्पर्क स्थापित कर छापामारी की जा रही है। उक्त अभियुक्तो का अन्य मामलो में भी शामिल रहने की संभावना है। जिस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा हैं। कांड के उदभेदन् एवं गिरफ्तारी में शामिल रहे पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा हैं।
सोनू कुमार उफ सोनू कुमार यादव उर्फ आकाश यादव, पिता स्व. बल्ला यादव, सा0-
नया टोला जुरावगंज, थाना-कोढा, जिला-कटिहार का आपराधिक इतिहास
- समस्तीपुर नगर थाना कांड संo- 293/11, दिनांक-02/06/11, धारा-414/411 भा०द०विo
- मधुवनी नगर थाना कांड सं०- 86/11, दिनांक-09/11/11, धारा-379 भा0दoवि०
- झंझारपुर (मधुवनी) थाना कांड सं० 48/ 11, दिनांक- 01/01/19, धारा-392 /411/34 भा०द०वि०
- राघोपुर (सुपौल) थाना कांड संo-116/ 15,दिनांक-20/ 07/ 15.धारा-411/413/414/402
भा०द०वि0 - बोधगया थाना कांड संo-344/23, दिनांक-15/ 04/23, धारा- 379/34 भा०द०वि०
- कोतवाली थाना कांड संo- 367/23, दिनांक-31/05/23, धारा-461/379 भा०द०विo
- शेरघाटी थाना कांड संo- 653 /23, दिनांक-22 / 06/23, धारा-379 भा०द०वि0
- टिकारी थाना कांड संo-50/23, दिनांक–19/01/23, धारा-379 भा०द०विo
- रेल थाना (पटना) कांड सं०- 09/22, दिनांक-06/ 01/2022, धारा-379 भा०द०विo
रोहित कुमार, पे०- स्व0- कल्लू यादव, सा0- नया टोला जुरावगंज, थाना- कोढा,
जिला-कटिहार का आपराधिक इतिहास
- लहेरिया (दरभंगा) थाना कांड संo- 173/19, दिनांक-06/ 05/ 19,
TR-414 /420/467 /468/471 /34, 25 (1-b) 26/35 arms act - खडगपुर (मुंगेर) थाना कांड संo-126 / 06, दिनांक- 16/o9/2006 धारा-379./41/34 भाoद०विo
- लहेरियासराय ( दरभंगा) थाना कांड संo-164/19, दिनांक-02/ 05/19, धारा-379, भा०द०वि०
- मधुवनी नगर थाना कांड सं०-207 /14, दिनांक- 15 /05/2014, धारा-392/411 भा०द०वि0
- बोधगया थाना कोंड संo-344/23, दिनांक-15/04/23, धारा- 379 /34 भा०दoवि०
- कोतवाली थाना कांड सं०- 367/23, दिनांक-31/05/ 23, धारा-461/ 379 भा०द०वि०
- शेरघाटी थाना कांड संo- 653/23, दिनांक-22/ 06/23, धारा-379 भा०दoवि०
- टिकारी थाना कांड सं० -50 / 23, दिनांक- 19/ 01/23, धारा-379 भा०द०वि०
- रेल थाना (पटना) कांड संo- 09/22, दिनांक-06/ 01/2022, धारा-379 भा०द०वि0