देवब्रत मंडल
शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल की एक टीम विदेशी शराब के अवैध कारोबार करने के मामले में छोटकी नवादा के रहनेवाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से केन बियर बरामद किया गया है।
गया के आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि उनके निर्देशन में रेसुब/पोस्ट गया के उनि. जावेद एकबाल, प्र०आ०/ एस. के. राय आ०/ शशी शेखर, आ०/ देवेन्द्र प्रसाद सभी रेसुब/पोस्ट गया तथा सउनि/अनिल कुमार चौधरी, अपराध आसुचना शाखा गया, सीपीडीएस/गया के प्र.आ. अमरेंद्र कुमार, आ०/सुनिल कुमार, आ०/ अमित कुमार, आ०/ बबलेश कुमार मिना एवं जीआरपी गया के अधिकारी व स्टाफ सभी गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अपराधिक गतिविधि की निगरानी रख रहे थे। इसी क्रम में प्लेटफार्म सं० 01 के दिल्ली छोर पर दो व्यक्तियों को हाथ मे भारी बैग लेकर तेजी से संदिग्ध अवस्था में स्टेशन से बाहर के तरफ जाते हुए देखा। जिसे रोककर नाम व पता पूछने पर (01) कुन्दन कुमार ( 25 वर्ष) पिता सरजू साव, पता छोटकी नवादा, थाना डेल्हा जिला गया बिहार एवं आदित्य कुमार (20 वर्ष) पिता भरत कुमार, पता छोटकी नवादा, थाना डेल्हा, जिला गया बिहार बताया।
उन्होंने बताया दोनो व्यक्तियो के बैग की तलाशी लेने पर कुन्दन कुमार के बैग से 42 अदद केन बियर तथा आदित्य कुमार के बैग से कुल 42 अदद केन बियर यानी 84 बोतल केन बियर (कुल 21 लिटर) बरामद हुआ।
दोनों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया। जहां कांड संख्या 105/25 दिनांक 19.04.2025 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार प्रोहिबिशन एंड एक्साइज अमेंडमेंट एक्ट 2022 दर्ज किया गया। उन्होंने बताया बरामद केन बियर पश्चिम-बंगाल राज्य निर्मित पाया गया।