विरासत ज्ञानोत्सव 2024: गया की खुशी कुमारी ने नृत्य प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

पटना में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के विशेष सचिव द्वारा आयोजित विरासत ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के युवाओं में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना और बिहार की गौरवशाली विरासत का ज्ञान बढ़ाना था। इस अवसर पर 20 और 22 अगस्त को जगजीवन कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी अंतर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद, नृत्य, गायन, वादन, चित्रकला, और निबंध जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

गया के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की छात्रा खुशी कुमारी ने इस कार्यक्रम में आयोजित कथक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। खुशी के साथ तबले पर संगत की दिनेश कुमार ने और हारमोनियम पर स्वयं खुशी कुमारी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, शास्त्रीय गायन में पूजा मिश्रा ने एकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें कृष्ले कुमार ने संगत की। वैष्णवी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान और खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनके साथ भी संगतकार दिनेश कुमार थे। हारमोनियम वादन में खुशी कुमारी ने द्वितीय और वैष्णवी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान पाया। तबला वादन में शिव शक्ति पांडे प्रथम स्थान पर रहे।

लोकगीत प्रतियोगिता में चांदनी कुमारी ने प्रथम और रिया कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों ने बिहार बाल भवन किलकारी में नृत्य और संगीत की शिक्षा प्राप्त की है। नृत्य निर्देशक गौतम कुमार ने खुशी कुमारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की है और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बिहार के युवा कलाकारों को मंच और सम्मान मिलता है, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment