गया टाउन विस क्षेत्र में 18.45% ही पड़े वोट
✍️देवब्रत मंडल
गया जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए वोट डालने का काम जारी है। कड़ी धूप और गर्म हवाओं के बीच सुबह के 1 बजे तक 30.50% वोट डाले गए हैं। अबतक प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि अभी भी गया टाउन विस क्षेत्र में जितने वोट पड़े हैं। उसे देख कहा जा सकता है कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में या तो मतदान के प्रति उत्साह नहीं है या फिर एक वजह जो सामने देखने को मिल रहे हैं, वो ये कि मतदाताओं तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंचे हैं। गया टाउन में पहले दो घन्टे में यहां केवल 6.81% मत पड़े थे। जबकि 11:30 बजे वोट का प्रतिशत 18.45% मतदान हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11:30 बजे तक टिकारी विस क्षेत्र में 27.86 वोट पड़े थे। इसके अलावा इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 24% गुरुआ में 22% मत डाले गए। बेलागंज में 16%, वजीरगंज में 22.3%, बोधगया में 24.49% तथा बाराचट्टी विस क्षेत्र में 11:30 बजे तक 21.5% वोट पड़े। शेरघाटी विस क्षेत्र से आंकड़े नहीं प्राप्त हो सके हैं। जबकि यहाँ पहले दो घन्टे में 9.2% वोट पड़े थे।
गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नेहा द्वारा गया कॉलेज, गया में अपने मत का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी ने आम जनों से अपील कि है कि घरों से निकल कर आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
देखें किस विस क्षेत्र में 11:30 बजे तक कितने प्रतिशत वोट डाले गए
गुरुआ विस 22%
इमामगंज 24%
टिकारी 27.86%
शेरघाटी -अप्राप्त
बाराचट्टी 21.5%
बोधगया 24.49%
गया टाउन 18.45%
बेलागंज 16%
वजीरगंज 22.3%