गया बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मतदान शुरू, अबतक करीब 30% मत डाले गए, देर शाम होगी मतगणना

देवब्रत मंडल

बूथ पर पहुंचे मतदाता एवं पोलिंग एजेंट

गया बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गुरुवार की सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मत डाले जा चुके हैं। गया बार एसोसिएशन के 2025-27 चुनाव को लेकर 17 अप्रैल को मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए एसोसिएशन के सदस्य अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 30 प्रतिशत अधिवक्ता अपने वोट डाल चुके हैं। बता दें बार एसोसिएशन के ऊपरी तल्ले पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पांच बूथों पर लाइफ मेंबर, परमानेंट मेंबर, प्रोविसनरी मेंबर, एडिशनल मेंबर अपने अपने वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। बूथों पर बैठे पोलिंग एजेंट अधिवक्ताओं के आई कार्ड की जांच करने के बाद ही उन्हें वोट डालने के लिए हरी झंडी दे रहे हैं, इसके आगे बूथों पर बैठे एआरओ मतदाताओं को बैलेट पेपर उपलब्ध करा रहे है। इसके बाद अधिवक्ता अपने विवेक से मतदान कर रहे हैं। बता दें एसोसिएशन के सचिव, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अंकेक्षक, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। मत डालने का काम शाम 4:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतों की गिनती का भी काम आज ही पूरा कर लिया जाना है। देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version