बकरीद को लेकर टिकारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में डीजे बजाने पर कार्यवाई की चेतावनी

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

टिकारी संवाददाता: बकरीद को आपसी एकता एवं भाईचारे के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष का कमान संभाल रहे प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में
बकरीद त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाने की अपील की गई। प्रशिक्षु डीएसपी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि बकरीद हो या अन्य कोई पर्व त्योहार डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बाबजूद किसी ने आदेश का उलंघन किया तो डीजे संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यंहा तक कहा कि अगर शादी व्याह में भी डीजे और अश्लील भोजपुरी गाना बजाते पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

इसके अलावे प्रशिक्षु डीएसपी कुमार ने थानाक्षेत्र अंतर्गत कार्य करने की अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में मौजूद लोगों ने बकरीद का त्योहार आपसी एकता और भाईचारा के वातावरण में मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नाहिद अख्तर ने त्योहार के दिन क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया।
आयोजित बैठक में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन, शिववल्लम मिश्रा, मो०नवाब आलम, मुखिया योगेंद्र यादव, बंटी यादव, रास बिहारी पाण्डेय, पूर्व सरपंच रामाशीष प्रजापति, रविन्द्र कुमार सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment