नक्सल प्रभावित छकरबंधा के महादलित टोले में पहुंचाया गया पानी, वार्ड 8 एवं 9 में पानी की समस्या को किया गया दूर

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिला मुख्यालय से लगभग 103 किलोमीटर बिहार-झारखंड की सीमा पर डुमरिया प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित के साथ साथ पहाड़ी एवं घना जंगल क्षेत्र छकरबंधा पंचायत में पानी समस्या जुझ रहे महादलित टोला में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश पर तीन पालियों में टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई है। गया जिला का एक मात्र डुमरिया प्रखड कें छकरबंधा पंचायत जो चारो ओर पहाड से धिरा है। एक ओर पथरीली क्षेत्र होने के कारण व दूसरी ओर दिन -प्रतिदिन बढ़ते गर्मी के कारण भुगर्भ जल स्तर में आ रही गिरावट के बावजूद दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र में रह रहे लोगों को पानी की समस्या ना हो, इस पर विशेष निगरानी रखने को जिला पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। जिला पदाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिया है कि किसी भी क्षेत्र से पेयजल की समस्या आने या सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किए गए समस्या या वैसा कोई टोला जहां मिलो दूर से पानी लाने की सूचना मिलने पर तुरंत उक्त स्थान पर पानी उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गयी है।

डुमरिया जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ी जंगल का क्षेत्र भी है। इन क्षेत्र में पहाड़ो पर बसे महादलित बस्तियों में पानी की कमी न हो इसके लिये पूरी दुरुस्त व्यवस्था रखी गयी है. छकरबंधा पंचायत के वार्ड 8 छकरबंधा एवं 9 पिछुलिया, कचनार, परनटांड, केन्दुआटांड आदि जैसे महादलित टोला में पानी की घोर समस्या है। इन पहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त टैंकर से तीन पालियों में रूट चार्ट तैयार करते हुए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही छकरबंधा पंचायत से सटे इमामगंज प्रखंड के खरांव एवं लुटीटांड गांव मे भी पानी की घोर किल्लत है, इसके लिए बरहा से टैंकर मे पानी भरकर वहा पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है। दूसरी ओर सेवरा पंचायत के वार्ड 10 में लगभग दो वर्षो से पानी सप्लाई बंद था, पानी की समस्या को देखते हुए व जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पानी सप्लाई शुरू किया गया है। डुमरिया प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित व पहाडी क्षेत्र भोकहा पंचायत के नवीगढ, पननवाटांड, आदि जगहो में भी पानी की समस्या को जिला पदाधिकारी के निर्देशन पर दूर किया गया। भंगिया पंचायत के कविसा गांव में भी टैंकर से पानी की समस्या को दूर किया गया। वही पनकारा पंचायत में लगातार टैंकर से पानी सप्लाई दिया जा रहा है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment