टिकारी संवाददाता: महान समाजवादी शिक्षक, विचारक व युवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे बृजनंदन प्रसाद सिंह की शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। किराए के मकान में रह रहे टिकारी स्थिति नोनी आवास पर 97 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव मंझोस स्थित अस्मशान घाट पर कर दिया गया। प्रकाश विद्या मंदिर में स्थापना काल से शिक्षक रहे सिंह ने समाज के उत्थान, समता मूलक समाज की स्थापना और दहेज व सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए उन्होंने शिक्षक के सरकारी सेवा से त्यागपत्र देकर आजीवन अपने संकल्पों को साकार करने में लगे रहे। उनके निधन की सूचना के बाद टिकारी के कई सामाजिक संगठनों यथा युवक संघ, लोहिया फाउंडेशन, राष्ट्र सेवा दल आदि के प्रतिनिधियों ने गहरा दुख प्रकट किया है। निधन की सूचना के बाद एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समतामूलक समाज निर्माण के प्रयोग करता के रूप में उन्हें उद्धरित करते हुए उपस्थित लोगों ने 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डा. मुंद्रिका प्रसाद नायक, विजय कुमार अधिवक्ता, डा. राजन, राम लखन भगत, कवींद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, विपिन कुमार, अगस्त ऋषि, राजदेव सिंह चंद्रवंशी, सिद्धनाथ सिंह, विनीत कुमार आदि दर्जनों लोगों का नाम शामिल है।
युवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष व समतामूलक समाज के ध्वजवाहक के निधन से शोक की लहर
by Deepak Kumar
Updated On: April 21, 2023 4:56 pm