एतिहासिक नेयामतपुर आश्रम में जारी अनिश्चितकालीन धरना के आठवें दिन पहुंचे भाकपा माले विधायक कहा…

बेलागंज:एतिहासिक नेयामतपुर आश्रम परिसर बिगत एक सप्ताह में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन महाधरना के आठवें दिन धरनास्थल पर अरवल से भाकपा माले के विधायक कामरेड माहनंद सिंह पहुंचे। विधायक ने पंडित यदुनंदन शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। आश्रम समिति ने भी विधायक का अंग वस्त्र से स्वागत किया। विधायक ने धरनास्थल को संबोधित करते हुए कहा कि इस एतिहासिक धरोहर को बचना और विकसित करने के हमारी पार्टी दृढ़ संकल्पित है।हमने बीते विधानसभा सत्र मे सदन में आवाज उठाई है। पंडित यदुनंदन शर्मा जमींदारी उन्मूलन के प्रमुख रणनीतिकार थे। स्वामी सहजानंद और पंडित शर्मा एक दूसरे के पूरक थे। जबतक पंडित जी को उचित सम्मान नहीं मिलता है तबतक स्वामी जी का सम्मान अधूरा है। इसके उन्नयन के आंदोलन मे हमारी पार्टी का सड़क से सदन तक के आंदोलन मे पूरी मजबूती से खड़ा है।मैं विधानसभा सभा पर्यटन विभाग समिति का सदस्य हूं और हमारे पार्टी के सत्यदेव राम उसके सभापति हैँ इसका पर्यटन स्थल के रूप हर हाल में विकसित होगा। इसके लिए जिलाधिकारी से प्रतिवेदन माँगा गया है उसके आधार पर जल्द ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों का दल यहां आकर सवेक्षण करेगी। य़ह देश का एतिहासिक धरोहर है जिसको हम सबों को बचाने के प्रयास करना होगा। हमने धरना पर बैठे लोगों से बात करने के लिए जिलाधिकारी को पहल करने का अपील किया उन्होंने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। किसानों पुनः एकजुट होकर अपनी समस्याओं को लोकतांत्रिक तरीके संघर्ष करना होगा। उसमें हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा। इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा, भाकपा माले के मुद्रिका राम शेरजहाँ आश्रम समिति के सरोज सिंह रविशंकर कुमार धर्मेन्द्रनाथ रामप्रवेश सिंह राजेश कुमार कृष्णा शर्मा मुन्ना शर्मा मोo शेरउद्दीन मोहन वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट – अजीत कुमार , बेलागंज