पत्नी कोडरमा स्टेशन उतर गई, सामान गया चला आया, पति के दोस्त ने निभाई दोस्ती और आरपीएफ ने ड्यूटी

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

लोगों के मुंह से सुनने को मिलते आया है कि दोस्त से बढ़कर रिश्तेदार नहीं होते। रिश्तेदार शायद बुरे वक्त में काम नहीं आएं लेकिन दोस्त बुरे वक्त में काम आ ही जाते हैं। इसका एक प्रामाणिक उदाहरण रेल यात्रा के दौरान देखने को मिला। एक तरफ जहां रेलवे सुरक्षा बल ने अपना कर्तव्यपालन करते हुए एक महिला यात्री का ट्रेन में छूट गए सामानों को गया जंक्शन पर सुरक्षित उतार लिया, वहीं दूसरी तरफ महिला यात्री के पति के दोस्त गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से गया आरपीएफ पोस्ट पर आकर छूट गए सामान ले गए।

दरसअल ऐसी घटना 07255 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस में हुई। गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि इस ट्रेन में सफर कर रही भारती सिंह नामक एक महिला यात्री कोडरमा स्टेशन पर अपनी यात्रा पूरी करते हुए उतर गई लेकिन उनका सामान ट्रेन के कोच में ही छूट गया। इसके बाद भारती सिंह ने रेल मदद पर इसकी सूचना दी। इसके बाद डीडीयू मंडल के सिक्युरिटी कट्रोल से यह सूचना गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश को मिली। जिन्होंने गया जंक्शन पर जब यह ट्रेन आई तो कोच बी-1 से महिला के छूट गए सामान को बरामद कर यात्री को सूचित किया कि उनका सामान पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया है आप इसे ले जा सकते हैं।

इसके बाद इसकी सूचना भारती सिंह के पति शक्ति सिंह को दी गई। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया इसके बाद कमलेश ठाकुर नामक एक उनके करीबी जंक्शन पर आए और उनका सत्यापन कर लेने के बाद उन्हें सामान लौटा दिया गया।

इधर, कमलेश ठाकुर ने पूछे जाने पर बताया कि वे गया ओटीए में पदस्थापित हैं। भारती सिंह के पति शक्ति सिंह गया ओटीए में उनके साथ काम किया करते थे लेकिन वे अभी सिकंदराबाद में ड्यूटी कर रहे हैं। जिन्होंने फोन कर पूरे वाक्या से अवगत कराया। इसके बाद वे दोस्त की पत्नी के छूट गए सामान आरपीएफ पोस्ट पर आकर प्राप्त कर लिया। इसके लिए उन्होंने आरपीएफ और पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश एवं उनकी टीम को साधुवाद दिया है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now