बेलागंज, गया – बेलागंज प्रखंड के अगंधा पंचायत स्थित फतेहपुर गांव के 20 वर्षीय युवक रवि रंजन कुमार की फल्गु नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता, नरेश यादव, ने बताया कि रवि रविवार शाम मवेशी चराने नदी किनारे गया था। उसी दौरान, हसनपुर घाट पर फल्गु नदी में बालू उत्खनन से बने गड्ढे में डूबने की सूचना मिली। रातभर खोजबीन के बाद भी रवि का कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह, ग्रामीणों की मदद से उसका शव नदी के दूसरे किनारे पर, खिजरसराय थाना क्षेत्र के डेगांव घाट से बरामद किया गया।
घटनास्थल पर उपस्थित भाकपा माले नेता मोहम्मद मोजम्मील ने कहा कि बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन के कारण नदी में गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और ग्रामीणों के बीच आक्रोश भी व्याप्त है।