रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार,खिजरसराय
मूसेपुर बख्तर पईन के भिंड को काटकर खेत में मिलाने की शिकायत के बाद अंचल अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। अंचल अधिकारी के द्वारा स्थानीय थाने को सूचना देने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौके ने मौके से एक जेसीबी को जब्त किया है। इस मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि अंचल अधिकारी के माध्यम से इस बात की शिकायत मिली थी कि मूसेपुर बक्सर पाइन में एक जेसीबी के द्वारे मिट्टी काटा जा रहा है जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां पाया गया कि पाइन की भिंड को जेसीबी के माध्यम से काटा जा रहा है जिससे भविष्य में पाइन के अस्तित्व का संकट हो सकता था। मौके से जेसीबी को जप्त कर लिया गया है। और इस मामले में अंचल अधिकारी ममता के नेतृत्व पर आवश्यक करवाई की जा रही है। मालूम हो कि जब्त जेसीबी ईश्वर पंचायत के मुखिया मुखिया जयराम यादव का बताया जा रहा है। इस मामले में जेसीबी के मालिक का कहना है कि जमीन के मापी के बाद ही कहा जा सकता है कि मिट्टी की कटाई पइन के भिंड से हो रही थी या खेत के मेढ़ से।