गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगा कलाकारों का जमघट. हार्मोनिक कल्चरल ग्रुप ने वरिष्ठ कलाकारों को किया सम्मानित

Deepak Kumar

देवब्रत मंडल

कलाकार जबतक एक दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे तबतक कला का विकास असंभव है. हमें कला के विकास के लिए एक छत के नीचे आना होगा. उक्त बातें वरिष्ठ नाट्य कलाकार शिव कुमार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गया के स्थानीय कपिलधारा स्तिथ भगवान गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में कला -संगीत से जुड़ी संस्था “हार्मोनिक म्यूजिकल ग्रुप “द्वारा आयोजित कलाकार मिलन -सह -सम्मान समारोह में कही। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय वरिष्ठ कलाकारों सर्वश्री बचनु गायब, पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप के अध्यक्ष व वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा, गिरीश कुमार सिन्हा,हार्मोनिक ग्रुप के राजेंद्र सिंह राजू, राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही उद्घघाटनकर्ताओं को शाल ओढ़ाकार गुरु -शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए कलाकारों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शशि सिन्हा द्वारा तथा आगतुकों का स्वागत एस. के. पप्पू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी शिव कुमार को हार्मोनिक म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से अंगवस्त्र तथा अनेकों उपहार देकर सम्मानित किया गया, वहीं अन्य सम्मानित होने वाले कलाकार थे नीलिमा सिन्हा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अरुण सिन्हा, संजय सिन्हा तथा गुलनार सिलाई केंद्र के संस्थापक सह रंगकर्मी एवं फोटो जर्नलिस्ट नीरज कुमार। हार्मोनिक से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों ने एक स्वर से गुरु -शिष्य की परम्परा को जीवित रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम को बारम्बार आयोजित करने की बात दोहराई. कार्यक्रम के समापन के पूर्व कई कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों-श्रोताओं का दिल जीतने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. विशेषकर राजेंद्र विश्वकर्मा (एकोडियन ),सर्वोत्तम कुमार,अरविन्द कुमार (ऑर्गन ), संजय सिन्हा ( ढ़ोलक ) तथा विनोद कुमार (पैड )वाद्ययंत्र के साथ।

Leave a Comment