वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमैठी पंचायत के मदरडीह गांव में सोमवार शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। डीजे बंद कराने को लेकर दो पक्षों में हुई तीखी बहस ने मारपीट का रूप धारण कर लिया, जिसमें करीब 18 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। इनमें से 13 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस बल सहित थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। घायल गौरव कुमार ने बताया कि विसर्जन के दौरान वह और उसके साथी डीजे बजा रहे थे, लेकिन दूसरे पक्ष ने डीजे को बंद करवाने की कोशिश की और डीजे का तार तोड़ दिया। इसके बाद उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई और लाठी-डंडों तथा लोहे की रॉड से हमला किया गया। वहीं, एक अन्य घायल सौरव कुशवाहा ने बताया कि उसे तो पता भी नहीं था कि विवाद चल रहा है, जब वह वहां पहुंचा तो अचानक पीछे से कुछ युवकों ने रॉड और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
घायलों में 19 वर्षीय राजीव रंजन कुमार, 20 वर्षीय अजीत कुमार, 18 वर्षीय हिमांशु कुमार, 19 वर्षीय मनीष कुमार, 17 वर्षीय नितीश कुमार समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। सभी को सिर, पैर, पीठ और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष ने रविवार को ही अपनी प्रतिमा का विसर्जन किया था और उस समय भी डीजे बजाया गया था, जिस पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बीडीओ प्रभाकर सिंह और सीओ निकिता कुमारी पहुंचे और घायलों का हाल जाना। डीएसपी सुनील कुमार पांडेय और प्रशिक्षु बीडीओ श्रीनिवास के साथ पुलिस बल ने स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल की। फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है।