इस न्यूज को शेयर करें

डुमरिया प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। छात्रों और शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन और शिक्षण के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला।

डुमरिया के प्राथमिक विद्यालय महुडी, प्राथमिक विद्यालय करमा, प्राथमिक विद्यालय कोढ़ी, कन्या प्राथमिक विद्यालय मैगरा, चरवाहा विद्यालय डुमरिया, मध्य विद्यालय मैगरा, मध्य विद्यालय कोल्सैता, मध्य विद्यालय कसियाडीह, मध्य विद्यालय कुड़िया, मध्य विद्यालय जगतपुर, मध्य विद्यालय सिल्ड डिलीया, जनता उच्च विद्यालय डुमरिया, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया समेत अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस की विशेष झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, कविता पाठ और नाटक के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सब्बा करिम, कुमारी आरती, जुनैद अख्तर, रिमा कुमारी, संतन प्रजापति, प्रभात रंजन पाण्डेय, सैम्पुल कुमार, अनुप कुमार, मनीषा भारती, नरेंद्र त्रिपाठी, संतोष सुमन, राखी कुमारी, रेखा कुमारी, संजय कुमार सिंह, स्वाति सीरी, मुकेश कुमार यादव, बिकास राय, बीरेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति और शिक्षक उपस्थित रहे।

शिक्षक दिवस पर आयोजित इन कार्यक्रमों ने शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों के बीच सर्वपल्ली राधाकृष्णन के महान व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा , डुमरिया संवाददाता

Categorized in:

MAGADH,

Last Update: September 5, 2024