भाकपा माओवादी के गिरफ्तार शीर्ष नक्सली के विरुद्ध टिकारी एसडीपीओ थाने में दर्ज की शिकायत

Deepak Kumar

टिकारी सवांददाता: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता और केंद्रीय कमिटी के सदस्य प्रमोद मिश्रा और सब जोनल कमांडर अनिल यादव पर टिकारी थाना में केस दर्ज किया गया है। एसडीपीओ गुलशन कुमार के बयान पर दोनों नक्सलियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। टिकारी थाना कांड संख्या 480/23 की जांच की जिम्मेवारी विधि-व्यवस्था डीएसपी मो. खुर्शीद आलम को सौंपी गई है। दर्ज केस में एसडीपीओ द्वारा कहा गया है कि नक्सली की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने कमरा की जब तलाशी ली तो 3900 रुपया नगद, नक्सली संगठन से जुड़ा चार पत्र, दादी के घरेलू नुक्सा लिखा किताब, विहंगम योग संदेश और दस्तक नामक किताब, चार मेमोरी कार्ड आदि बरामद किया।

घर के दरवाजा पर लगा एक बाइक भी जब्त किया गया है। पूछताछ में प्रमोद ने पुलिस को बताया कि मेमोरी कार्ड में नक्सली साहित्य और वीडियो है जो संगठन को मजबूति प्रदान करने में सहायक होता है। पुलिस की पूछताछ में प्रमोद मिश्रा ने खुद को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का केंद्रीय कमिटी सदस्य और पूर्वी रिजनल ब्यूरो का चीफ बताया है। जबकि अनिल यादव ने खुद को संगठन का सब जोनल कमांडर बताया है। बड़े नक्सली की गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी लगातार प्रमोद की गतिविधि पर नजर रख रही थी।

9अगस्त को एजेंसी ने टिकारी के एसडीपीओ गुलशन कुमार को सूचना दी कि कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा अपने साथी अनिल के साथ हुड़रही गांव में विनोद मिश्रा के घर पर आया हुआ है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ गुलशन कुमार ने टिकारी थानाध्यक्ष और अन्य छह पुलिसकर्मियों के साथ सुबह तीन बजे हुड़रही गांव पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमे दोनो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बहरहाल झारखंड सरकार के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी टिकारी एसडीपीओ की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Comment