बिहार के एकमात्र गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम को स्थानांतरित नहीं करने की मंत्री जीतनराम मांझी से मांग

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति ने सर्किट हाउस में मंत्री से मिलकर दिया ज्ञापन

✍️देवब्रत मंडल

बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति  के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल ने सूबे के एकमात्र कुष्ठ आश्रम गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम को स्थानांतरित नहीं किए जाने की मांग केंद्रीय मंत्री सह गया के सांसद जीतनराम मांझी से की है। गया प्रवास पर आए हुए केंद्रीय मंत्री श्री मांझी से कुष्ठ कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल रविवार को मिलकर यह मांग की है। श्री मंडल ने बताया कि मंत्री श्री मांझी ने आश्वासन दिया है कि कुष्ठ रोगियों के हितों की रक्षा की जाएगी। मंत्री श्री मांझी को डॉ मंडल ने स्मरण कराते हुए बताया कि बिहार सरकार में जब वे अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री थे तो वे इस कुष्ठ आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में आ चुके हैं और मरीजों के हितों की रक्षा करते हुए मरीजों को उनका हक दिलवाने में काफी मदद की थी। मंत्री श्री मांझी को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि बिहार का एक मात्र कुष्ठ आश्रम गया का गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम है। जहां मरीजों के आवासन से लेकर इलाज तक सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया है कि कुष्ठ रोग जिन्हें हो जाता है तो उनके परिवार वाले घर से बहिष्कृत कर देते हैं तो ऐसी स्थिति में यही एकमात्र कुष्ठ आश्रम है जहां मरीजों के रहने सहने से लेकर अंतिम संस्कार तक किया जाता है। श्री मंडल ने बताया कि इस कुष्ठ आश्रम के एक हिस्से में अस्पताल संचालित है और मरीजों के लिए रहने के लिए बेड व कमरे भी हैं। जहां अभी भी कई अन्तरवासी मरीज रह रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में श्री मंडल के साथ पूर्व वार्ड पार्षद असद परवेज उर्फ कमांडर, बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के परमानंद सिंह आदि सहित कई लोग थे। बता दें रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी गया के सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार को इस बार के बजट में जितनी राशि मिली है वो पिछले बजट से कहीं अधिक है और बजट में विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर विकसित करने के लिए राशि की भी स्वीकृति दे दी गई है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment