देवव्रत मंडल
दिनांक 23.8.24 को डीएम त्यागराजन एसएम एवं नगर आयुक्त को पंत नगर में अचानक मनसरवा नाला के पानी बढ़ने एव जल जमाव की शिकायत मिलने पर देर रात्रि में मनसरवा नाला का निरीक्षण किया। जिन्होंने पाया कि दुबहल आहर से अधिक मात्रा मे पानी को मनसरवा नाला में खोल देने से मनसरवा नाला का पानी का स्तर बढ़ा। जिससे पंत नगर एव आसपास जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी।
नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पंत नगर एवं आसपास के क्षेत्र को डूबने से बचाने के लिए मनसरवा नाला के फल्गु नदी के पास आउटलेट का स्थल निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पाया कि जल संसाधन विभाग द्वारा बायपास पुल से देवघाट तक बनाए जा रहे रोड के कारण मनसरवा नाला के स्लूइस वॉल्व को बंद किया गया था। जिसे जिला पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा खुलवाया गया। जिसके बाद मनसर्वा नाला का पानी का स्तर कम हुआ। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि कुछ साल पहले पंतनगर एवं इसके साथ सटे कई मोहल्ले बरसात के मौसम में डूब गए थे। स्थिति बिगड़ते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां आना पड़ा था।