डुमरिया में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 लोगो को किया गिरफ्तार

Deepak Kumar

गया। जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया प्रखंड में ताजिया ले जाने के दौरान दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर रोड़ीबाजी की है। हालांकि पुलिस भी ताजिए के साथ थी लेकिन उनकी उपस्थिति में ही जमकर रोड़े बाजी हुई है। इस रोड़ेबाजी में एक इंस्पेक्टर जख्मी हो गए हैं। फ़िलहाल स्थिति को काबू में कर लिया गया है। अतिरिक्त फोर्स की रवानगी कर दी गई है। जिले के डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती का कहना स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को शांत करा दिया गया है। ताजिया को निश्चित स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि भंगिया से निकल कर ताजिया ढोल नगाड़े के साथ बलिया गांव में पहुंचा। ताजिया शिव मंदिर के पास रुका। यहां पर जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने मंदिर के पास से ताजिया को आगे बढ़ाने कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते ही दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी शुरू ही गई। इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। मौके पर पहुची अतिरिक्त पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया की गया पुलिस इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए 13 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a Comment