कोंच। धनछुहा में वज्रपात पीड़ित परिवार को आपदा के तहत पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार ने बुधवार को आपदा के तहत चार लाख रुपए का चेक दिया। वहीं, बीस हजार रुपए पारिवारिक लाभ भी दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम धनछुहा में कुछ दिनों पूर्व वज्रपात से अमित कुमार चंद्रवंशी की मौत हो गई थी। मृतक के परिवार को आपदा सहायता राशि के तहत चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया एवं परिवारिक लाभ के तहत ₹20000 अग्रिम राशि बीडीओ विपुल भारद्वाज एवं धर्मेंद्र शुक्ला की उपस्थिति में विधायक के द्वारा मृतक के पत्नी को दिया गया।
विधायक ने बीडीओ को निर्देश दिया कि उनका बीपीएल में नाम है तत्काल इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जाए। वहीं, क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीते दिनों कोंच के इगुना बधार में आकाश कुमार की संदेहास्पद मौत के उपरांत कोंच यादव टोला स्थित मृतक के आवास पर जाकर पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात की एवं शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया एवं प्रशासनिक अधिकारी से बात कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इधर, पूर्व में जैतिया ग्राम के चंदन कुमार सिंह नामक युवक की मौत बिजली करंट से हो जाने के उपरांत उनके घर पहुंच कर सभी परिवार जनों से मुलाकात की। मौके पर उतरेंन मुखिया निवास वर्मा, हम नेता अजीत कुमार, केर मुखिया शशि कुमार आदि लोग उपस्थित थे।