टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत मोरहर नदी में सिंघापुर के सामने लाव देसीअइन बियर का निर्माण तथा मउ पइन का पुनर्स्थापन कार्य का अभियंता प्रमुख ने तकनीकी अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ मंगलवार को स्थल सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2018 में तत्कालीन विधायक अभय कुशवाहा के पहल पर लाव-पूरा देसइन पइन के मुहाने पर बियर बांध निर्माण कराने की घोषणा की गयी थी। अब सांसद बने श्री कुशवाहा के पहल पर उसी घोषणा को अमलीजामा पहनाने की एकबार फिर पहल शुरू हुई है।
जल संसाधन विभाग पटना के अभियंता प्रमुख के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की हाई लेवल टीम प्रस्तावित बियर बांध स्थल का गहन निरीक्षण किया। योजना के पुर्नस्थापना हेतु विभाग के अभियंता प्रमुख इंजीनियर नंद कुमार झा ने विभाग के गया अधिकारियों व तकनीकी टीम को बांध स्थल का पुनह सर्वे, सिंचाई एरिया का भौगोलिक सर्वे, एंड लेवल तक पानी की उपलब्धता, वाटर लेवल, बांध का कंस्ट्रक्शन व डिजाइन, वेड लेवल, चैनल का स्वरूप, स्लोप, आरसीसी बाल, गेटेड स्ट्रक्चर सहित कई अहम तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही प्रस्तावित स्थल से नीचे निर्मित बांधो पर पर्याप्त पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखने का निर्देश दिया।
सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग मुख्य अभियंता रामप्रवेश सिंह में बताया कि सिंघापुर के समीप मोरहर नदी में लाव देसीअइन बियर का निर्माण तथा मउ पइन का पुनर्स्थापन कार्य का अभियंता प्रमुख के दिशा निर्देशन में तकनीकी अधिकारियों एवं अभियंताओं की टीम द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण का कार्य किया गया। अभियंता प्रमुख द्वारा हाइड्रोलिक डेटा के साथ बियर का नया डीपीआर शीघ्र तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिसंबर के अंत तक अभियंता प्रमुख को नया डीपीआर उपलब्ध करा दिया जाएगा।*क्या है बियर बांध की योजना*प्रखंड अंतर्गत सिंघापुर ग्राम के सामने मोरहर नदी में लाव-देसइन के मुहाने पर बियर बांध निर्माण का प्रस्ताव था बियर बांध निर्माण हो जाने से लाव देसइन पईन और मउ पईन से जुड़े दर्जनों गांव के 2108.75 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई का प्रस्ताव था।
पूर्व में 77 करोड़ 17 लाख डीपीआर बनाया गया था। निरीक्षण के दौरान इंजीनियर सुनील कुमार, मुख्य अभियंता, सीडीओ पटना एवं तकनीकी टीम, इंजीनियर अमरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता योजना मोनिटरिंग आंचल 3 पटना, इंजीनियर रामप्रवेश सिंह, मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग गया, इंजीनियर राणा रणजीत सिंह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई आंचल गया, इंजीनियर विकास कुमार कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल गया एवं तकनीकी टीम। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि किशोर यादव, डा. शत्रुघ्न दांगी, डा. मुंद्रिका प्रसाद नायक, गुड्डू शर्मा, लाव पैक्स अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह उर्फ मंटू शर्मा, राजेश कुमार दांगी सहित स्थानीय जागरूक किसान व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।