देवब्रत मंडल
गया में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खास अवसर आ रहा है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के तत्वावधान में Delhivery Private Limited द्वारा मंगलवार, 12 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित नियोजनालय कार्यालय (सरकारी आईटीआई के बगल में) में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।
भर्ती पद और आवश्यकताएं
इस रोजगार शिविर में Delhivery Private Limited द्वारा Delivery Boy के पद पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है:
शैक्षिक योग्यता: 10वीं या 12वीं पास
अनिवार्य दस्तावेज: बाइक ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन
आयु सीमा: 18 से 60 वर्ष
इस शिविर में चयनित उम्मीदवारों को गया जिले में ही रोजगार का अवसर प्राप्त होगा, जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर काम करने का लाभ मिलेगा।
वेतन और लाभ
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन (₹10,000 – ₹16,000 प्रतिमाह) के साथ-साथ पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
पंजीकरण और प्रक्रिया
नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी ने बताया कि इस शिविर में Delhivery Private Limited द्वारा कुल 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। यदि किसी अभ्यर्थी का पंजीकरण नहीं है, तो वह नियोजनालय में आकर इसे निःशुल्क पूरा कर सकते हैं। इस शिविर में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि पर नियोजनालय पहुंच सकते हैं। इस शिविर में शामिल होने से गया के युवाओं को बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का मौका मिलेगा।