देवब्रत मंडल
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों, यात्री संगठनों, महिला समूहों, उद्योग जगत और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की है। इसी क्रम में युवा जनता दल (यूनाइटेड) के मुजफ्फरपुर जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर पिछले 15 दिनों से ठप पड़े पुनर्निर्माण कार्य को तत्काल शुरू करने की मांग की है।
सुनील कुमार ने अपने पत्र में बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI), चैंबर ऑफ कॉमर्स, महिला संगठन, वार्ड पार्षदों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर रेलवे प्रशासन से आग्रह किया है कि पिछले दो वर्षों से लंबित इस परियोजना में अब और देरी न की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टेशन का पुनर्निर्माण न केवल शहर के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों का मानना है कि स्टेशन का उन्नयन क्षेत्रीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा। वहीं, यात्री संगठनों और महिला समूहों ने आधुनिक सुविधाओं से लैस एक विश्वस्तरीय स्टेशन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहर का गौरव बढ़ेगा।
सुनील कुमार ने सभी हितधारकों की ओर से रेलवे प्रशासन से अपील की है कि अनावश्यक विवादों और देरी से बचते हुए पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि मुजफ्फरपुरवासियों को जल्द से जल्द एक आधुनिक और सुविधाजनक रेलवे स्टेशन का लाभ मिल सके।