इस न्यूज को शेयर करें

फतेहपुर 24 जुलाई 2024: सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 32वीं वाहिनी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बुधवार, 24 जुलाई को दक्षिणी लोधवे पंचायत के कोड़या और तेलनी गांवों में एक विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

वाहिनी के कमांडेंट राजेश सिंह के निर्देश पर, जी कंपनी कमांडर और असिस्टेंट कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान SSB के जवानों ने 600 से अधिक पौधे लगाए।

असिस्टेंट कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया, “हमने फलदार वृक्षों जैसे अमरूद, आम और अनार के साथ-साथ छायादार वृक्ष जैसे पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए हैं। हमारा उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना ही नहीं, बल्कि जंगलों की कटाई रोकना, ग्लोबल वार्मिंग से बचाव और भविष्य के पर्यावरणीय खतरों से निपटने की तैयारी करना भी है।”

इस अवसर पर लोधवे पंचायत के मुखिया संजय शर्मा ने भी वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

उन्होंने आगे कहा, “हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर धरती को हरा-भरा रखने में योगदान देना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों का योगदान अमूल्य है।”

SSB के इस प्रयास से न केवल क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। यह पहल ‘जंगल की खुशहाली से हरियाली लाए’ के संदेश को मजबूती प्रदान करती है।