देवब्रत मंडल
बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान एवं गणित मंच से गणितीय ओलंपियाड कक्षा 6 से 12 का आयोजन का आयोजन किया गया। इस गणितीय ओलंपियाड एवं पॉपुलर लेक्चर का आयोजन इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन के माध्यम से किया गया छात्रों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। प्रत्येक जिले से चयनित छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुए। पॉपुलर लेक्चर आयोजन किया गया। लेक्चर के अंतर्गत प्रोफेसर शब्द शरण खरे, अध्यक्ष इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी के द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस व्याख्यान में अद्भुत संख्याएं के संदर्भ में अवगत कराया गया l कुछ अद्भुत संख्या और जादुई संख्याएं को विस्तृत रूप से वर्णन नंबर 1729 नंबर 1089 , 153, 6174, नंबर 9 की खूबसूरती मैक्सिमम टिप्स आदि के संदर्भ में अवगत कराया। प्रोफेसर अखिलेश्वरी नाथ मॉलेक्युलर डायग्नोस्टिक्स कैंसर मेजर एवं सेफ्टी के संदर्भ में अपने व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ विजय कुमार सचिव इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय प्रोफेसर के सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही प्रोफेसर अरुण कुमार अध्यक्ष साइंस फॉर सोसाइटी, डॉ अरुण दयाल गणित विभाग जमुनि लाल कॉलेज, हाजीपुर, नसीम अख्तर छपरा, जगेश प्रसाद सिंह छपरा, डॉ महेश्वर प्रसाद यादव प्लस टू विद्यालय नौदल आदि उपस्थित रहे।