देवब्रत मंडल
चैत्र कृष्ण अष्टमी के पावन अवसर पर श्रीमथुरासिनी महोत्सव माहुरी समाज द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत शनिवार को भव्य शोभायात्रा से हुई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्ति के रंग में रंगे लोग पीले परिधानों में रहे लोग गोसांईबाग स्थित माहुरी वैश्य मंडल भवन से निकली माँ मथुरासिनी की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा प्रारंभ होने से पहले विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड, टेकारी रोड, गोल पत्थर, जीबी रोड, रमना, रीवर साइड रोड, किरानी घाट से होकर गुज़र रही थी लोगों को अपने अपने घर से फूलों की बारिश करते दिखे। इस शोभायात्रा में मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर, डॉ. प्रेम कुमार, राजू बरनवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस शोभायात्रा में भाग लिया।