कोंच: प्रखंड सह अंचल कार्यालय कोंच में नए बीडीओ एवं सीओ का सोमवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया और दोनों ने पदभार ग्रहण किया। कोंच प्रखंड के नए बीडीओ के रुप में विपुल कुमार भारद्वाज और सीओ के रूप में मनोज शुक्ला ने सोमवार को अपना योगदान दिया। इस मौके पर कोंच प्रभारी सीओ विनीत व्यास ने नए सीओ को फूल के गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा नए बीडीओ विपुल भारद्वाज को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात दोनों ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने- अपने सहकर्मियों से मुलाकात की। जिसके बाद प्रखंड व अंचल क्षेत्र का भ्रमण किया। इस मौके पर पंचायत सचिव, राजस्व कर्मी, लिपिक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद रहे।