बेलागंज, (संवाददाता अजीत कुमार) – बुधवार दोपहर को बेलागंज थाना क्षेत्र के नरमा गांव में एक हृदयविदारक घटना में एक किसान और उसकी भैंस की विद्युत स्पर्शाघात से मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना खेत में गिरे 440 वोल्ट के बिजली के तार के कारण हुई।
मृतक की पहचान अमरविगहा निवासी अवधेश यादव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। सुनील अपने पशुओं को नरमा गांव के वधार में चरा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुनील और उनकी भैंस अचानक खेत में पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और सुनील के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।घटना से गुस्साए परिजनों और लोगों ने रामपुर मोड़ के पास सड़क को आधा घंटा के लिए जाम कर दिया। मौके पर पुलिस भी मौजूद रही।
घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले नेता तारिक अनवर और मो. शेरजहां रामपुर मोड़ पहुंचे। शाम 07:30 बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया जिसके बाद जाम समाप्त हो गया।
माले नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से सुनील कुमार की मौत हो गई। क्षेत्र में जर्जर तार और सही देखरेख नहीं होने के कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। सुनील कुमार की मौत के बाद अब पूरे परिवार के सामने भरण पोषण का संकट आ गया है।
इस लिए मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए। साथ ही बिजली विभाग के जेई पर आपराधिक लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाए।