इस न्यूज को शेयर करें

देवब्रत मंडल

रेलवे सुरक्षा बल ने गया जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12443 हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस में एक महिला यात्री की नन्हीं सी बच्ची को ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत चलती गाड़ी से सुरक्षित नीचे उतार कर नवजीवन प्रदान किया है। आरपीएफ के इस नेक काम किया है। जिसकी प्रशंसा हो रही है। गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा अप और डाउन से आने वाली सभी गाड़ियों को सुरक्षित पास कराया जा रहा था। इस दौरान गाड़ी संख्या 12443 अप हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 01 पर रात में आई और निर्धारित ठहराव के बाद खुल गई। उन्होंने बताया जब उक्त गाड़ी अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर रही थी तो सहायक उप निरीक्षक राम सेवक ने देखा कि एक महिला गाड़ी से नीचे उतर रही थी लेकिन उनकी एक छोटी बच्ची गाड़ी से नीचे उतार नहीं पाई थी।

प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने गैप में गिरने के खतरे को भाँपते हुए उन्होंने अपनी सूझबूझ से काम लिया एवं सतर्कतापूर्वक त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला यात्री के नन्हीं सी बच्ची को चलती गाड़ी से सुरक्षित नीचे उतार लिया। पूछने पर महिला यात्री ने बताया कि गलती से गाड़ी संख्या 12443 में चढ़ गए थे। उन्हें गाड़ी संख्या 13151अप जम्मूतवी एक्सप्रेस के कोच संख्या S- 6 से लुधियाना तक जाना है लेकिन गलती से इस ट्रेन में चढ़ गई थी।
महिला यात्री ने तो इस नेक काम के लिए सहायक उपनिरीक्षक रामसेवक के प्रति आभार व्यक्त किया ही साथ ही साथ अन्य यात्री जो इस घटना को देख रहे थे इस नेक काम के लिए बधाई दे रहे थे।

Categorized in:

MAGADH, Railway,

Last Update: September 6, 2024