रक्षा बंधन के अवसर पर गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत टेउसा बाजार में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सशस्त्र बल के दो सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया को रक्षाबंधन के दिन टेउसा बाजार में भीड़-भाड़ के कारण भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जबकि ड्यूटी पर तैनात सिपाही-2931 अम्बुज कुमार और सिपाही-2912 प्रशांत कुमार अपने कर्तव्यों का पालन करने के बजाय सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल चला रहे थे।
यह भी पढ़ें 👉 रक्षाबंधन के दिन अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार में लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे लोग, पुलिस मोबाइल में मस्त
मगध लाइव न्यूज द्वारा इस घटना को प्रमुखता से उजागर किया गया था। एक दुकानदार ने जब सिपाही अम्बुज कुमार को मोबाइल चलाते हुए देखा और इसका वीडियो बनाने की कोशिश की, तो सिपाही उसपर भड़क उठा।
देखें वीडियो
इस लापरवाही की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी द्वारा की गई जांच में सिपाहियों की लापरवाही की पुष्टि होने के बाद, वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा रही है।