हिंदी पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ सुनील सौरभ नहीं रहे, मीडिया जगत में शोक

Deepak Kumar

गया पटना सहित बिहार के अन्य जगहों से अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज व लोगों की सेवा देने वाले व हिंदी पत्रकारिता के एक मजबूत स्तंभ वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ का शनिवार को पटना के पारस अस्पताल में असामयिक निधन हो गया। करीब दो सप्ताह से जिंदगी और मौत से जूझ रहे पत्रकार सुनील सौरभ के निधन पर पत्रकारिता जगत और समाज के लोग मर्माहत हैं। उनके असमय चले जाने से उनको जानने वालों में शोक है। उन्होंने हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा, चौथी दुनिया सहित अन्य समाचार पत्र-पत्रिकाओं में करीब चार दशकों तक अपनी सेवाएं दी हैं।

फाइल फोटो

उनके निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की गया इकाई ने शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर यूनियन के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य कमल नयन ने कहा कि भाई सुनील सौरभ का असमय निधन से मन व्यथित है। वरीय सदस्य व यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि सुनील सौरभ जी जब भी मिले जिंदादिली से मिले। उनका चले जाना पत्रकारिता और सभ्य समाज को अपूरणीय क्षति है। शोक व्यक्त करने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, महासचिव प्रसन्नजीत चक्रवर्ती, प्रदेश महासचिव रंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार और प्रदीप रंजन, सचिव रत्नेश कुमार और सरताज अहमद, कंचन कुमार सिन्हा, मनोरंजन कुमार, देवव्रत मंडल, राजेश कुमार मिक्की, रौशन कुमार, श्याम भंडारी, राजकुमार राजू, आलोक कुमार, फैज़ान अजीजी, जितेंद्र कुमार मिश्रा, संजय कुमार, सुभाष कुमार, देवनंदन यादव, नीरज कुमार, पंकज कुमार, सुर्य प्रताप श्रीकांत, संजीव कुमार, अक्षय सिंह, जितेंद्र मिश्र, कुमुद रंजन, हरिवंश कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, विजय पांडेय, अजीत कुमार, दीपक कुमार, राजेश पासवान, सनत मिश्र, जय प्रकाश, विनय कुमार मिश्रा, ट्रूथ विंग के निदेशक वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार, मगध लाइव न्यूज़ के निदेशक दीपक कुमार, मगध लाइव न्यूज के मुख्य संपादक देवब्रत मंडल , अरविंद सिंह, हिमांशु गौतम, आलोक कुमार,अजित सिंह, महताब अंसारी, मनोज कुमार, नीरज मिश्रा, अमित सिंह, विकाश कुमार व अन्य शामिल हैं।

Leave a Comment