गया में बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर, विकास को मिलेगा नया आयाम

Deepak Kumar

गया: गया ज़िले में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के अंतर्गत एक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए वजीरगंज के ऐरु पंचायत में 15 एकड़ जमीन का चयन किया गया है। ज़िला पदाधिकारी गया, डॉ० त्यागराजन एसएम ने खुद स्थल का निरीक्षण कर जमीन की उपयुक्तता को परखा।

टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण से गया ज़िला ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में विकास की गति तेज होगी। इस सेंटर में उन्नत रिसर्च सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे क्षेत्र में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क कनेक्टिविटी, बिजली उपलब्धता, और जल संसाधनों की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

डीएम ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य एमएसएमई को तकनीकी, व्यावसायिक और ऊष्मायन सहायता प्रदान करना है। इसके माध्यम से न केवल एमएसएमई की प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर और वजीरगंज के अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण से क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जो गया ज़िले की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा।

Leave a Comment