एक और राजस्व कर्मचारी का “विकेट गिरा’, नप गए हल्का कर्मचारी रितेश कुमार, जानें कैसे करते थे…

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 330355742 17602501573627195049222093658135 एक और राजस्व कर्मचारी का "विकेट गिरा', नप गए हल्का कर्मचारी रितेश कुमार, जानें कैसे करते थे...
बोधगया अंचल कार्यालय में जांच करते डीएम

गया जिलापदधिकारी राजस्व विभाग से जुड़े कार्यालय पर पैनी निगाह रख रह रहे हैं। जनता द्वारा की जा रही शिकायत के आलोक में त्वरित कार्यवाही कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर से हर एक नए पर्दे उठ रहे हैं और आम जनता को केवल राहत ही नहीं मिल रही है बल्कि नियम और सरकारी आदेशों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही भी कर रहे हैं।

डीएम ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

ताजा मामला बोधगया अंचल में पदस्थापित हल्का कर्मचारी  रितेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इनके विरूद्ध दाखिल खारिज वादों के निष्पादन में FIFO(पहले आओ, पहले पाओ) नियम का उल्लंघन करने के कारण ज़िला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

FIFO का उल्लंघन करते हुए 129 बार स्किप कर अन्य को लाभ पहुंचाया

डीएम ने बताया कि परिवादी के आवेदन पत्र के आलोक में बिहार भूमि पोर्टल से प्राप्त विवरणी के अवलोकन से पता चलता है कि रितेश कुमार, राजस्व कर्मचारी द्वारा FIFO का उल्लंघन करते हुए 129 बार FIFO को Skip किया गया है, जो विभागीय निदेशों का घोर उल्लंघन है।

परिमार्जन प्लस मामले में भी दोषी पाए गए थे

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा दाखिल खारिज आवेदनों को निष्पादन करने के क्रम में FIFO (First in First out) एवं निर्धारित समय सीमा का सख्ती से अनुपालन करने हेतु निदेश भी प्राप्त है, परन्तु रितेश कुमार, राजस्व कर्मचारी द्वारा दाखिल खारिज निष्पादन के क्रम में FIFO (First in First out) का 129 बार उल्लंघन किया गया। पूर्व में भी ज़िला पदाधिकारी गया द्वारा श्री कुमार से परिमार्जन प्लस का 355 आवेदन लंबित रखने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी परन्तु इनके द्वारा स्पष्टीकरण का जबाब नही दिया गया।

स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं भ्रष्ट आचरण परिलक्षित

जो इनके स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं भ्रष्ट आचरण को परिलक्षित करता है। इनके विरूद्ध लगाये गये आरापों की गंभीर और व्यापक प्रकृति के कारण इसकी जाँच जिला निगरानी समिति से किये जाने का निदेश दिया गया है। चूंकि  रितेश के विरूद्ध लगाये गये आरोपों की प्रकृति अत्यंत गंभीर है जिसकी गहन् जाँच की आवश्यकता है। इसलिए ज़िला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने तत्काल रितेश कुमार, राजस्व कर्मचारी को निलंबित के दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल (नीमचक बथानी) में किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *