एनआरआई महिला का  चलती ट्रेन में चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गया के एक होटल से गिरफ्तार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1465858475 175614345717618163132759261538 एनआरआई महिला का  चलती ट्रेन में चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गया के एक होटल से गिरफ्तार

गया जी : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी का मामला सुलझाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.85 लाख रुपये मूल्य का चोरित सामान बरामद किया है। बरामद सामान में iPhone 14 Pro Max, AirPods और 14 हजार रुपये नकद शामिल हैं।

मामला रविवार (24 अगस्त) का है जब हैदराबाद निवासी एवं संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रही एनआरआई महिला सरिता नदी (45 वर्ष) जम्मू तवी–कोलकाता एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13152) से अयोध्या धाम से डेहरी ऑन सोन की यात्रा कर रही थीं। वह ए-1 कोच, बर्थ संख्या 7 पर सफर कर रही थीं। यात्रा के दौरान वाराणसी–काशी के बीच दोपहर 12:40 से 1:15 बजे के बीच उनका iPhone, AirPods और 15 हजार रुपये नकद चोरी हो गया। महिला ने इसकी शिकायत आरपीएफ गया से की और मोबाइल में मौजूद महत्वपूर्ण गोपनीय डाटा को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया। सरिता नदी अमेरिकन बैंक में कार्यरत हैं।

शिकायत मिलते ही आरपीएफ पोस्ट गया के इंस्पेक्टर बनारसी यादव, जीआरपी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम को द रॉयल सहदेव वेन्यू होटल, लखनपुर (गया-नवादा रोड) में सुराग मिला। सूचना पर होटल प्रबंधन और थाना मुफस्सिल को शामिल करते हुए छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान होटल के कमरा संख्या 206 में ठहरे युवक किशोर (30 वर्ष), निवासी लखनऊ (उ.प्र.) के पास से चोरी किया गया iPhone 14 Pro Max, AirPods और 14 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। मौके पर ही पीड़िता को वीडियो कॉल कर सामान की पहचान कराई गई, जिसे उन्होंने अपना बताया।

बरामदगी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई और इसकी सूचना होटल प्रबंधन, थाना मुफस्सिल, जीआरपी डेहरी ऑन सोन एवं जीआरपी बनारस को दी गई। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई हेतु उसे जीआरपी बनारस को सौंपा जाएगा।

रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि दिनांक 24 अगस्त को एनआरआई महिला ने गया पोस्ट पर आकर सूचना दी थी कि जम्मू-तवी–कोलकाता एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उनका iPhone, AirPods और नगद राशि चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही हमने तुरंत संयुक्त टीम गठित कर तकनीकी और पारंपरिक तरीके से जांच शुरू की। जांच के आधार पर गया-नवादा रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई, जहां आरोपी के पास से चोरी का iPhone, AirPods और 14 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। मात्र 24 घंटे के भीतर पूरे घटनाक्रम को सुलझा लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बनारस को सौंपा जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी घटना की तुरंत सूचना आरपीएफ या जीआरपी को दें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *