मेजबान स्कूल की टीम प्रतियोगिता से बाहर, त्रिदिवसीय खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग के दूसरे दिन  खेले गए विभिन्न मैच

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1366906706 17459399626557810060513918061232 मेजबान स्कूल की टीम प्रतियोगिता से बाहर, त्रिदिवसीय खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग के दूसरे दिन  खेले गए विभिन्न मैच

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक १ गया में चल रहे केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के त्रिदिवसीय खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग के दूसरे दिन विभिन्न मैच आयोजित हुए। जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में पूल मैचों के बाद प्रथम सेमी फाइनल में केवि जवाहर नगर ने केवि आरा को एक पारी व सात अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में केवि एन टी पी सी कहलगांव ने केवि खगड़िया को कांटे के मैच में एक अंक से हराया। तृतीय स्थान के लिए हुए मैच में केवि खगड़िया ने केवि आरा को 13 के मुकाबले 11अंकों से हराया। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग खो खो प्रतियोगिता में पूल मैचों के उपरान्त हुए सेमी फाइनल में केवि जवाहर नगर को केवि आरा ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में केवि सोनपुर ने केवि ए एफ एस पूर्णिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पूल मैचों में केवी क्रमांक 1 गया की टीम ने पहले मैच में केवी एनटीपीसी कहलगांव को 12–14 से हराया किन्तु अगले मैच में केवी पूर्णिया से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। तृतीय स्थान के मैच के पूर्व आज के मुख्य अतिथि अनुग्रह नारायण सिंह एडीएम विशेष कार्यक्रम गया सह नामित अध्यक्ष विद्यालय विकास समिति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि खेलने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास साहचर्य की भावना बढ़ती है।उसके पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *