वंदे भारत में जबरन चढ़ गए थे सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी, सीबीएस के डिमांड पर चलाई गई परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1492509994 17653839840922656556689516318216 वंदे भारत में जबरन चढ़ गए थे सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी, सीबीएस के डिमांड पर चलाई गई परीक्षा स्पेशल ट्रेन
गया जंक्शन पर भीड़

बिहार में सिपाही(चालक) भर्ती परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को दोपहर बाद से प्रत्यार्थियों(अभ्यर्थियों) की भीड़ बढ़ रही थी। दोपहर बाद ट्रेनों भीड़ को नियंत्रित करने एवं ट्रेन को सुरक्षित पास करवाने के लिए स्वयं रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव प्लेटफॉर्म पर टीम के साथ उपस्थित थे। दोपहर बाद 12381 पूर्वा एक्सप्रेस में भी अभ्यर्थियों की भीड़ थी। इसके पहले आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में भी भीड़ थी। इसके बाद देर शाम अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने लगी थी। रांची से चलकर गया जंक्शन होते हुए पटना जंक्शन को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं वंदे भारत एक्सप्रेस में अभ्यर्थी चढ़ने लगे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से अपील की जाने लगी।

image editor output image 1573779842 17653840171823022414254559420641 वंदे भारत में जबरन चढ़ गए थे सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी, सीबीएस के डिमांड पर चलाई गई परीक्षा स्पेशल ट्रेन
12381 पूर्वा एक्सप्रेस

गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य टिकट बुकिंग पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने उनसे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलवाने का अनुरोध किया तो पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था रात सवा आठ बजे के आसपास कर दी गई। इस ट्रेन में जब परीक्षार्थी सवार हो गए तो स्पेशल ट्रेन को पटना जंक्शन के लिए रवाना किया गया। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। बताया जाता है कि रांची-पटना बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद परीक्षार्थी बंदे भारत में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, कुछ सवार भी हो गए थे। कुछ देर बाद ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत इस ट्रेन के दरवाजे बंद होने वाले थे अभ्यर्थियों से इस ट्रेन से उतर जाने का अनुरोध आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम में शामिल अधिकारी करने लगे। ऐसे कुछ देर तक परीक्षार्थी हंगामा करते रहे। जब स्पेशल ट्रेन खोले जाने की जानकारी उन्हें दी गई तो अभ्यर्थी वंदे भारत एक्सप्रेस से उतर गए। हंगामा शांत हुआ। मौके पर तैनात आरपीएफ-जीआरपी के टीम ने वंदे भारत को पटना के लिए रवाना किया। परीक्षार्थियों की मांग पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी गयी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *