
फतेहपुर थाना क्षेत्र के उतरी लोधवे गांव पंचायत के कांटी गांव के एक 12 वर्षीय बच्चे की आहर में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कांटी गांव के पप्पू सिंह के 12 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार गांव के नजदीक आहर में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से बच्चे की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद फतेहपुर थाना एसआई खालिद हुसैन एवं एसआई रविकांत कुमार सहित अन्य पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से आहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।