सीबीआई व एसीबी की 17 सदस्यीय टीम ने आरपीएफ कॉन्स्टेबल को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा, किया गया सस्पेंड

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1772664457 17458647624039095807570874121891 सीबीआई व एसीबी की 17 सदस्यीय टीम ने आरपीएफ कॉन्स्टेबल को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा, किया गया सस्पेंड
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली जंक्शन पर अजमेरी गेट के पास पार्सल कार्यालय के निकट सीबीआई, एसीबी, नई दिल्ली की 17 सदस्यीय टीम ने डिप्टी एसपी एच. सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट, नई दिल्ली के कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह महुर को रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया है। जब इस घटना की जानकारी अरपीएफ के अधिकारियों को मिली तो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य विवरण

  • कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह महुर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
  • उनके विरुद्ध केस क्रमांक RC‑DAI‑2025‑A‑0066 के तहत धारा 61(2) BNS, 2023 तथा धारा 7 of PC Act, 1988 (2018 संशोधन) के अंतर्गत दर्ज किया गया।
  • टीम इंचार्ज एच. सुरेश कुमार ने अधिकारी को बताया कि कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते समय ही गिरफ्तार किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
  • कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह महुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पृष्ठभूमि

दिल्ली जंक्शन पर रहे एक विश्वसनीय सूत्र ने magadhlive को बताया कि पार्सल कार्यालय सहित अन्य स्थानों से अवैध वसूली का काम पुष्पेन्द्र सिंह काफी समय से कर रहा था। विशेष कर लीज पर आने वाले विभिन्न ट्रेनों के सामान को बराबर जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा था। जब व्यापारी परेशान हो गए तो इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से की गई। इसके बाद टीम ने कॉन्स्टेबल को रंगे हाथों 15 हजार रुपए लेते हुए दबोच लिया।

और भी कई आएंगे जांच की जद में


सीबीआई‑एसीबी की इस कार्रवाई से रेलवे सुरक्षा बल में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बल मिला है। इस घटना की जांच की आंच दूर तक जा सकती है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और आश्चर्यजनक जांचें जारी रहेंगी।

परिणाम


निलंबित कॉन्स्टेबल के खिलाफ विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। मामले की आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा।

खबर में शामिल सभी तथ्य आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त किए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *